पप्पू मलिक और संध्या तिवारी निर्विरोध बीडीसी, लड़ेंगे ब्लाक प्रमुख के लिए

October 10, 2015 12:27 PM1 commentViews: 472
Share news

नजीर मलिक

pappu

विकास खंड भनवापुर में नामांकन समाप्त होने के साथ ही ग्राम तेतरी के जफर मलिक उर्फ पप्पू मलिक और रमवापुर की संध्या तिवारी निर्विरोध बीडीसी बन गये। खबर है कि दोनों भनवापुर ब्लाक से प्रमुख पद के दावेदार हैं।

जानकारी के मुताबिक बीडीसी क्षेत्र संख्या 60 रमवापुर जगतराम और 80 तेतरी से पप्पू और संध्या का निर्वाचन हुआ है। दोनांे के मुकाबले किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था।

संध्या तिवारी पूर्व विधायक व सपा नेता जिम्मी तिवारी की पत्नी है तो पप्पू मलिक रिटायर्ड एसडीएम के पुत्र और समाज सेवी हैं। चर्चा है कि दोनांे ही भनवापुर से प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

पप्पू मलिक के निर्वाचन पर हरपाल सिंह भाटिया, पप्पू श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, अनुराग गोयल, लडृडन मलिक आदि ने बधाई दी है।सभी ने ने उन्हें ब्लाक प्रमुख पद की लडाई में सफल होने की कामना भी की है।

जानकारों का कहना है कि अगर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आमना सामना हुआ तो लडाई बेहद रोचक होगी। दाेनो ही राजनीतिक और आर्थिक रूप से शक्तिशली हैं। इसके अलावा अपने इलाकों में काफी प्रभाव भी रखते हैं।

1 Comment

Leave a Reply