चुनावःभ्रमर, अलीम, उमर के लिए राहत, जुबैदा, शांति, पियारी, अशर्फी कांटे के संघर्ष में दिखे
नजीर मलिक
शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव के बाद कयास बाजियों का दौर जारी है। कपिलवस्तु टीम ने दिन भर घूम कर अनेक बूथों का जायजा लिया। अनुमान के मुताबिक कई प्रत्याशियों की बढ़त के साफ संकेत देखे गये तो कई के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली।
वार्ड नम्बर 46 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुहम्मद सईद भ्रमर, वार्ड नम्बर चार से इंजीनीयर अब्दुल अलीम और वार्ड नम्बर 43 से मो उमर खां की स्थिति ठीक दिखाई पड़ी।
तीनों वार्डों में इन प्रत्याशियों के वोट कमोबेश हर बूथ पर देखे गये। इनके प्रतिद्धंदी अलग अलग प्रभाव क्षेत्रों में ही समर्थन की झलक दिखा पाये। जबकि इनके समर्थक वोटर सभी बूथों पर दिखे।
दूसरी तरफ वार्ड नम्बर दो में सपा नेता और महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी और रामसूमुझ चौधरी की पत्नी विजय लक्ष्मी के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया। दोनों उम्मीदवारों के मतदाताओं के बीच हर बूथ पर कड़ा मुकाबला दिखा।
वार्ड नम्बर 41 में विधायक विजय पासवान की भाभी पियारी देवी भी मतदान के दिन कमजोर दिखीं। पियारी देवी को उनकी ही भतीजी और पूर्व प्रमुख शांति देवी और वंदना पासवान ने जबरदस्त टक्कर दी है।
वार्ड नम्बर 43 में सबसे अधिक 32 प्रत्याशी थे, लेकिन चुनाव पूर्व जनहित के मामले में उमर के जेल चले जाने से उनके पक्ष में सहानुभूति की लहर दिखी। तो लोटन के वार्ड नम्बर 48 में विधायक विजय पासवान के भाई अशर्फी, पूर्व प्रमुख महेश कनौजिया और सिद्धार्थ गौतम के बीच भी कांटे की टक्कर रही।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर एक से बुधेश जायसवाल और दिलीप पांडेय के बीच भी मुकाबला कड़ा दिखता नजर आया। बहरहाल यह रिपोर्टर का अनुमान है। परिणाम तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।