संदिग्ध हालात में पेड़ की डाल से लटकती मिली महिला लाश, सनसनी

July 19, 2020 3:25 PM0 commentsViews: 629
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया गांव में देर शाम एक 25 वर्षीय महिला गांव के बगल बाग में एक पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटक गई।जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह सीओ बांसी और एसओ जोगिया ने पुलिस टीमके साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक ही कपियां गांव निवासी राधेश्याम ने अपनी लड़की किरन (25) की शादी क्षेत्र के ही सिरसिया गांव निवासी भवनाथ के साथ कुछ साल वर्ष की थी। परिवार के साथ रह रही थी। किरन बीती देर शाम घर से निकली और गांव के बगल बाग में एक पेड़ पर की डाल में फंदे के सहारे लटक गई। खेत की ओर गए लोगों ने फंदे से लटकता हुआ शव देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव की शिनाख्त किरन के रूप में की गई। शनिवार सुबह सीओ बांसी, एसओ जोगिया अंजनी कुमार राय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं राधेश्याम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे कर बताया है कि आत्महत्या इत्तफाकिया हुई है। उसके दमाद ने खुद मौत की सूचना दी है। इसमें किसी का दोष नहीं है। एसओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता ने तहरीर दिया है कि उसकी बेटी की मौत के मामले में किसी का कोई दोष नहीं है। उसने आत्म हत्या की है।

Leave a Reply