नेपाल से आए चरस तस्कर को ढेबरूआ पुलिस ने दबोचा, तकरीबन चार लाख की चरस बरामद

September 30, 2020 7:36 PM0 commentsViews: 354
Share news

ओजैर खान


बढ़नी, सिद्धार्थनगर। जिला पुलिस बल द्वारा एक शातिर तस्कर को थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्लनडीहवा के पास प्रातः पौने पांच बजे उस समय दबोच लिया गया, जब वह नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश कर बढ़नी की तरफ जा रहा था गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम टीकाराम गिरी पुत्र मीने गिरी निवासी विजय नगर, गांव पालिका वार्ड नंबर 4 ज्योतिनगर थाना गणेशपुर कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।

इसके कब्जे से कुल 2 किलो 850 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी हुई । इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में मु0अ0सं0: 264/2020 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकरण कर अभियुक्त का चालान किया गया। बरामद चरस का मूल्य तकरीबन ₹400000 आकलित किया गया है।

राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ, उप निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी के प्रयास से यह सफलता मिली है।

इस कामयाबी के पीछे हेड कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल पंकज वर्मा, संदीप यादव, रमेश मुलायम कुमार, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply