तीन लाख से अधिक की चांदी पकड़ी गई, एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार

October 7, 2020 3:51 PM0 commentsViews: 604
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।  भारत़-नेपाल सीमा के ककरहवा बार्डर पर तैनात एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने नो मैंसलैंड के पास चारकिलाे ग्राम चांदी बरामद कर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। कथित तस्कर का नाम संजीव वर्मा  पुत्र सुरेश कुमार वर्मा है। वह  गाँव मोहासाद, थाना-लुम्बिनी, जिला-रूपन्देही, नेपाल का रहने वाला है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवान गत दिवस बार्डर क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे। अचानक उन्हें पिलर संख्या 543/1 के पास नेपाल का एक आदमी दिखा। शक होने पर जवानों ने उसकी तलाशी ली तो  उसके पास से  जेवर की शक्ल में चार किलो चांदी बरामद हुई। फलतः उसे गिरफ्तार कर बरामद जांदी को कब्जे में ले लिया।

जब्त किए गए चाँदी के आभूषणों के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।  सीमा शुल्क कार्यलय ककरहवा के द्वारा जब्त किये गए आभूषणों की कुल कीमत  3 लाख से अधिक आंकी गई है।  इस दौरान सीमा चौकी ककरहवा की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी चंचल कुमार सिंह, डिप्टेश कुमार, आरक्षी रमेश सिंह शामिल रहे।

एसएसबी  के कार्यवाहक- कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली सभी प्रकार की  तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नियमित रूप से नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत  हैं, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके।

Leave a Reply