अपना दल ने चलाई मुहिम, हर घर झंडा लहराने की कवायद, लेकिन असली निशाना कहीं और?

October 8, 2020 3:41 PM0 commentsViews: 269
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अपना दल एस सिद्धार्थनगर की जिला इकाई ने पूरे जिले में प्रत्येक घर पर पर पार्टी का झंडा लहराने की की मुहिम चलाई।जिसके तहत पार्टी के समर्थकों के घर पर झंडे लहराते देखे जा सकते हैं। हालांकि इसके पीछे शीर्ष नेतृत्व का आदेश बताया जाता है, परन्तु सिद्धार्थनगर में वर्तमान राजनतिक परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता कुछ अलग ही समझी जा सकती है।

प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता मे 1 अक्टूबर से  हर घर पर झंडा लगाने की मुहिम की  शुरुआत की गई, जो 30 अक्तूबर तक चलेगी। बांसी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल तथा जिलाध्यक्ष युवां मंच डां अनूप यादव के व्दारा की गई।  इसके तहत दर्जनों गांवों में जाकर आम और सम्मानित ग्रामवासियों के घर पर झंडा लगाया।

गौरतलब है कि बांसी और शोहरतगढ़ क्षेत्र में झंडा कार्यक्रम को सफल करने के लिए बड़ी गंभीरता से कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। शोहरतगढ़ क्षेत्र से पार्टी का एक मात्र विधायक है। बहुत सभव है कि इस क्षेत्र से गठबंधन में पार्टी को टिकट न मिले या किसी कारण से पार्टी को किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ना पड़े। ऐसी दया में उसकेलिए बांसी डुमरियागंज सीट ही ठीक रहेगी और मिठवल क्षेत्र का एक एक भाग दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पड़ता है। इसलिए कार्यकर्ता बांसी तहसील के मिठवल क्षेत्र में अधिक सक्रिय हैं।

दरअसल जानकार बताते है कि भाजपा इस बार शोहरतगढ़ सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारेगी। चूंकि बांसी और इटवा क्षे़त्र से भाजपा विधायक मंत्री हैं इसलिए अपना दल को डुमरियागंज सीट दी जा सकती है। वैसे यह भी आसान नहीं है। क्योंकि डुमरियागंज के विधायक सीएम योगी के संगठन हियुवा कोटे से हैं और सीएम के करीबी भी हैं। वैसे जिस प्रकार अपना दल के लोग आगामी चुनाव में अनुप्रिया को सीएम बनाने का नारा उछाल रहे हैं, उससे अभास होता है कि शायद यह गठबंधन ही न रहे। संभवतः घर घर झंडा लहराने की कवायद इसी मुहिम का अंग है।

इस सम्बंध में अपना दल के जिला अध्यक्ष आत्मा राम पटेल का कहना हैकि यह कार्यक्रम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश से चलाया जा रहा है। इसे स्थानीय राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता है।  अभी चुनाव दूर है सो ऐसे में यह कयासबाजी उचित नहीं है। सच है, जिला अध्यक्ष का कहना सही है कि यह कार्यक्रम पार्टी आलाकमान के आदेश पर चल रहा है। परन्तु ये भी सही है कि स्थानीय राजनतिक अभिलाषाएं भी होती हैं,जिसकी पूर्ति के प्रयास अक्सर ऐसे ही कार्यक्रमों में कर लिये जाते हैं।

Leave a Reply