बैंक आफ इंडिया की शाखा में नेट फेल, तीन दिन से काम बंद
संजीव श्रीवास्तव
बैंक आफ इंडिया की सिद्धार्थनगर शाखा में तीन दिन से इंटरनेट सेवा फेल है। इससे बैंक में लेन देन समेत समेत कार्य बंद है। उपभोक्ता शनिवार से सेवा बहाल होने की उम्मीद में सोमवार और मंगलवार को शाखा पर पहंुचे, मगर नेट सेवा बहाल नहीं हो पाया। बैंक में कार्य बंद होने से पांच हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हैं।
दशहरे का पर्व होने के कारण सिद्धार्थनगर के हर बैंकों की शाखाओं में लेन-देन के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लगी, मगर सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा पर शनिवार से नेट सेवा खराब है। मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने पूरी लाइन चेक की, तो पता चला कि बिजली की शार्ट-शार्किट से पूरी लाइन जल गयी है।
संचार कर्मियों के मुताबिक मंगलवार को भी नेट सेवा बहाल नहीं हो पायेगी। यह महत्वपूर्ण बात यह है कि बुधवार, गुरुवार को दुर्गा पूजा के कारण बैंक की बंदी रहेगी। ऐसे में बैंक से जुड़े पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं का दुर्गा पूजा जैसा महत्वपूर्ण त्योहार कैसे मनेगा ?
इस सिलसिले में बैंक कर्मी प्रदीप यादव का कहना है कि नेट सेवा बहाल होने के बाद ही लेन-देन का कार्य हो पायेगा। उपभोक्ताओं की परेशानियां तो सही है, मगर इस दिशा में वह कुछ नहीं कर सकते हैं।