Kapilavastu Post Impact: नहर की खबर से जागा सिंचाई विभाग, सफाई शुरू

November 25, 2020 12:33 PM0 commentsViews: 355
Share news

महेन्द्र कुमार गौतम

बाँसी, सिद्धार्थनगर।किसानों के खेतों में पानी दिये जाने को लेकर कपिलवस्तु पोस्ट में छपी खबर के बाद अन्तत: विभाग की नींद टूटी। उसे किसानों की समस्या का एहसास हो गया जाग गया और उसने झाड़ झंखाड़ से पटी पड़ी नहर की सफाई शुरू कर दी है। इससे किसानों की पानी मिलने उम्मीदें बढ़ गई हैं।

पहले ऐसी थी नहर

बताया जाता हैकि महीनों नहीं सालों से सूखी बड़ी सरयू नहर की बजारडीह शाखा इस बार भी सूखी पड़ी थी। नहर के बीच बड़े बड़े पेड़ उग आये थे। दूसरी तरफ किसानों को सिंचाई की सख्त सख्त जरूरत थी। लेकिन किसानों की समस्या कोई हल नहीं निकल पा रहा था। इसकी खबर लगने पर कपिलवस्तु पोस्ट ने पिछले सप्ताह विभाग पर आक्रामक खबरें लिखीं,जिसका नतीजा हुआ की विभाग की नहीं टूटी और उसने नहर की सफाई शुरू कर दी।

समाचार लिखे जाने तक नहर की सफाई का काम चल रहा है। इससेकिसानों में पानी की उम्मीद जगी है। लकिन लाख डाउन के समय में अगर नहर की सफाई मजदूरों से कराई जाती उन्हें कुछ दिन के लिए रोजगार भी मिल जाता। बहरहाल नहर साफ हो किसानों को पानी मिले, यही काफी है।

Leave a Reply