जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना हमारा मकसद- जगम्बिका पाल

November 25, 2020 1:09 PM0 commentsViews: 191
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लॉक परिसर शोहरतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिये शासन द्वारा संचालित दर्जनों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।  कार्यक्रम में मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, आवासीय विद्यालय योजना ,सौर ऊर्जा योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना  समेत दर्जनों योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा नेता व सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार नागरिकों को लाभ के लिए तमाम प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है, ताकि सही व पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह ब्लाक कार्यलय से सम्पर्क कर स्वा लाभा की योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेकर उसका लाभ उठावें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी एजाज अहमद के अलावा क्षेत्र के तमाम नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply