नहीं रहे शोहरतगढ़ राजघराने के ‘लाल’ तेजेन्द्र प्रताप सिंह, लोगों ने सभा कर अर्पित की श्रद्धांजलि
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ राज परिवार के वरिष्ठतम सदस्य और शिवपति इंटर व पीजी कालेज के पूर्व प्रबंधक लाल तेजेन्द्र प्रताप के निधन शोकाकुल कालेज परिवार ने शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एकविराट व्यक्तित्व का स्वामी बताया तथा कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अति उल्लेखनीय कार्य किया। उनका निधन कल लखनऊ मेें इलाज के दौरान हुआ। वह 95 वर्ष के थे।
स्व. लाल साहब के निधन की खबर से पूरा शोहरतगढ़ टाउन शोक विह्वल हो गया। इस अवसर पर स्थानीय शिवपति इंटर कालेज में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें (पूर्व प्रबंधक लाल तेजेन्द्र प्रताप सिंह को) श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डा नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, लालता प्रसाद चतुर्वेदी, विक्रम प्रसाद यादव,रामविलास यादव, शिवराम त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार, शिवकुमार आदि शिक्षकों मौजूद रहे।
कब और कैसे हुआ निधन
स्व. लाल तेजेन्द्र प्रताप सिंह लगभग 95 वर्ष के थे और व विगत कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। विगत 29 नवम्बर की शाम अचानक उनकी तबीयत ज्यादह बिगड़ गई तो उन्हें लखनऊ के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 30 तारीख को सुबह 5 बजे उन्होने अन्तिम सांस ली। उसी दिन अयोध्या में उनका अन्तिम संस्कार किया गया मुखाग्नि उनके पुत्र राजा योगेन्द्र प्रताप उर्फ बाबा साहेब ने दी।
ज्ञात रहे कि गत माह उनकी जीवन संगिनी का भी देहावसान हुआ था। दो महीने के अंतर शोहरतगढ़ राजधराने में यह शोक का दूसरा आघात है। दुख की इस घड़ी में राज परिवार से भावनात्मक रूप से सभी जुड़ने वालों को उनके पौत्र कुंवर धनुर्धर सिंह ने धन्यवाद दिया है।