प्रो. हरीश कुमार शर्मा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण बनेे

December 18, 2020 2:37 PM0 commentsViews: 158
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्रो. हरीश कुमार शर्मा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के धिष्ठाता बनाये गये हैं। प्रो.शर्मा हिंदी विभाग के अध्यक्ष हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पूर्व प्रो. शर्मा लगभग बाइस वर्ष तक अरुणाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के कार्य कर चुके हैं । वे राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश में हिंदी विभाग के अध्यक्ष, अधिष्ठाता कला संकाय जैसे प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं।

गत दिवस यूनिवर्र्सिटी में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो हरीश ने कहा  मेरा प्रयास होगा कि  विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे प्रत्येक विद्यार्थी को विश्वविद्यालय एवं शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त योजनाओं  का लाभ तथा सुविधाएं समयबद्धता के साथ व्यवस्थित रूप से मिले।

 उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति सहित  छात्रहित से सम्वन्धित  किसी भी समस्या के समाधान हेतु विद्यार्थी प्रत्येक कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकतें हैं ,  विश्वविद्यालय सहित किसी भी शिक्षण संस्थान के कार्य पद्धति में विद्यार्थी हित सर्वप्रथम होना चाहिए नवनियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. हरीश कुमार शर्मा को कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे तथा कुलसचिव राकेश कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने शुभकामएं दी हैं।

Leave a Reply