इटवा पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाइयों को दिए सुरक्षा के टिप्स

December 21, 2020 7:02 PM0 commentsViews: 382
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थनगर:  जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर रविवार को इटवा पुलिस प्रशासन ने कस्बे के स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ ढाई दर्जन सर्राफा दुकानों का निरीक्षण करते हुए वहां के दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा से संबंधित जरूरी टिप्स दिए।

प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम व व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, शंभूनाथ सोनी के साथ सभी ज्वैलर्स की दुकानों पर गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिसके प्रति सभी लोगों को सतर्क एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। पुलिस अपने हिसाब से कार्य कर रही, रात गश्त भी तेज की गई है, बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने स्वर्ण व्यवसाई से दुकान के अंदर व बाहर सीसी टीवी कैमरा लगाने पर विशेष जोर दिया।

Leave a Reply