भूतहवां गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

December 26, 2020 7:02 PM0 commentsViews: 1061
Share news

योगी सरकार में इटवा तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद , बेखौफ कर रहे हैं सरकारी जमीनों पर कब्जा

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थनगर: योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए जाने के बाद भी इटवा तहसील क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर भू- माफिया से जुड़े लोगों द्वारा धड़ाधड़ अवैध कब्जा जमा रहे हैं । ताजा मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भूतहवां गांव की है , जहाँ ग्राम समाज की घूर गड्ढे की जमीन पर भूमाफिया द्वारा मिट्टी गिराकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार इटवा से की है।

बता दें कि इटवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भूतहवां गांव में मेन रोड पर घूर गड्ढे के नाम से ग्राम समाज की जमीन है। इस जमीन पर क्षेत्र के कुछ भूमाफिया की नजर पड़ गई है। भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया है , जिसे लेकर ग्रामवासियों ने विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाई करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार इटवा का कहना है की शिकायत मिली है , जाँच कर कार्यवाई की जारही है।

Leave a Reply