भारत-नेपाल बार्डर न खुला तो नेपाल में आंदोलन करेगा लुम्बिनी होटल संघ

January 3, 2021 12:10 PM0 commentsViews: 508
Share news

नौ महीने से भारत- नेपाल बार्डर बंद होने से दोनों तरफ के नागरिकों को बेहद कठिनाई

निजाम जिलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। लुम्बिनी होटल संघ के व्यापारियों ने अध्यक्ष मिथुन मान श्रेष्ठ  के नेतृत्व में नेपाल दूतावास को एक ज्ञापन सौप कर भारत़-नेपाल बार्डर को खोलने की मांग की है तथा ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम भी दिया है कि जल्दी से नेपाल सरकार कोई फैसला नहीं लेगी तो होटल संघ आंदोलन करेगा। क्यों कि बार्डर बंद होने से दोनों देशों की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृृतिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

लुम्बिनी होटल संघ के अध्यक्ष मिथुन मान श्रेष्ठ ने कहा है कि नेपाल सरकार ने नया फरमान जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक भारत से लगने वाली सभी सीमाएं सील रखने का आदेश दिया है। सीमा सील होने से पिछले नौ महीनों से आवागमन बंद है। कृषि यन्त्र बीज दवाईयां आदि लेने मे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत व नेपाल के बहुत से लोगों की रिश्तेदारी व खेती बारी व्यापार आदि दोनों ही देशो मे है। दोनों देशो का आपस मे रोटी बेटी का रिश्ता भी है। इसके बावजूद बार्डर बंद है तथा केवल सीमाई क़स्बों में पैदल आने जाने की सहूलियते हैं।

बताते चले आप को 23 मार्च से ही लगातार भारत नेपाल सीमा सील है इसके चलते होटल व्यवसाई का खस्ता हाल है। टूरिजम से ही एक आधी आबादी का नेपाल मे रोजी रोटी का जरिया है। बॉर्डर बंद होने से आर्थिक संकट से जूझ रहे है होटल संघ।  स्वर्ण व्यवसायी दुर्गेश वर्मा  बताते है की बॉर्डर बंद होने से बहुत ही दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। ककरहवा क़स्बा निवासी उस्मान अली बताते है की पूरा व्यपार नेपाल से ही जुडा है बॉर्डर सील होने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। 

Leave a Reply