स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में धनौरा की टीम ने पैकी को हराया

January 17, 2021 11:49 AM0 commentsViews: 317
Share news

मैच का उद्घाटन सपा नेता जमील सिद्दीकी ने किया

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोहनकोला में स्टार क्रिकेट क्लब मोहनकोला के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में धनौरा ने पैकी को रोमांचक मैच में 12 रन से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाया। मैच के उद्घाटन मैच में धनौरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। मैच का उद्घाटन सपा नेता जमील सिद्दीकी ने किया

धनौरा की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 85 रन बना पाई। जवाब में पैकी की टीम ने बारह ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 73 रन बना पाए। इस तरह धनौरा ने 12 रन से मैच जीत लिया और अगले दौर में जगह बना लिया। धनौरा के खिलाड़ी अली हसन के शानदार प्रदर्शन से 21गेद में 34 रन बनाने से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका नौगढ़ के चेयरमैन व सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने किया। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक खेल है, जिसे खेल कि भावना से खेला जाना चाहिये संबंधों को जोड़ने का काम करती है। खिलाड़ियों  को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हार से सीख लेकर अपनी प्रतिभा मे निखार लाएं और आगे बेहतर प्रदर्शन करें।

मैच के दौरान मैच में विशिष्ट अतिथि मोहनकोला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अताउल्लाह मदनी व पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामचन्द्र पासवान, सभासद संजीव जैसवाल, धनौरा ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम खान, धंधरा प्रधान अब्दुर्रशीद, झारूवा प्रधान मल्हू यादव, बकर खान, अलाउद्दीन खान, वकार मोइज़ खान, जाकिर खान, मुश्ताक अहमद, अब्दुल कलाम, सच्चिदानंद, बाबूराम पासवान, इम्तियाज अहमद, आदिल खान, विष्णु यादव, एजाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

 \

Leave a Reply