शिवपति पी जी कॉलेज सालाना खेल समारोह में दीपेंद्र यादव , मीनू मौर्य रहे प्रथम विजेता

January 27, 2021 12:21 PM0 commentsViews: 757
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शिवपति पीजी कालेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के दूसरे दिन  प्रतियोगी छात्रों में एक दूसरे से आगे बढ़ कर जीत अपने नाम करने की होड़ दिखी।  वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम में उत्सव का माहौल रहा इस दौरान मुख्‍य अतिथि  जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य ने कहा कि विद्यालयो में शिक्षा के साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए।जिससे बच्‍चों का मानसिक व शारीरि‍क विकास हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारण के व्‍यक्ति सफल नही हो सकता है। विशिष्‍ट अतिथि संतोष पौद्दार ने कहा कि यह कालेज पूर्वाचल का कैंब्रिज है। यहां पर शिक्षा के साथ ही हमेशा खेलकूद,सास्‍कृतिक कार्यक्रम होने से यहां से पढकर निकले बच्‍चे समाज में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। पीजी कॉलेज के कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान ओेंकार नाथ, डा एपी चंद,  क्रीड़ा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर अर्जुन मिश्रा, डा सुशील,अश्वनी, पंकज सिंह, शमशेर उल इस्लाम, सीमा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, रत्नेश सोनी, अश्वनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक के हाथ से पुरस्‍कार पाकर छात्रो के खिले चेहरेचार सौ मीटर दौड पुरुष में रामतेरस यादव प्रथम,उमेश द्वीतीय, दो सौ मीटर दौड में राम तेरस यादव प्रथम, उमेशयादव द्वीतीय,आठ सौ मीटर दौड पुरुष में दिपेन्‍द्र यादव प्रथम, रवीशचंद पाण्‍डेय द्वीतीय, पन्‍द्रह सौ मीटर दौड में उमेश प्रथम, दिपेन्‍द्र यादव प्रथम, हैमर थ्रो में शिवशंकर चौरसिया प्रथम, संदीप पासवान द्वीतीय, उंची कूद महिला में मीनू मौर्य प्रथम, श्‍वेता द्वीतीय, क्रिकेट बाल थ्रो में प्रीती सिंह प्रथम,सरोज द्वीतीय, सुई धागा  दौड में यासमीन बानों, प्रथम,रेनू उपाध्‍याय द्वीतीय, म्‍यूजिकल चेयर में अर्चना मौर्य प्रथम, नेहा मिश्रा द्वीतीय, दो सौ मीटर दौड में आंचल मिश्रा प्रथम, र्कीति साहनी द्वीतीय,  को जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया।

Leave a Reply