धराधाम इंटरनेशनल परिवार निवारण समिति ने कई क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया

February 6, 2021 3:11 PM0 commentsViews: 353
Share news

◆ धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ने उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित कर बढ़ाया विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं का हौंसला ◆

मेराज़ मुस्तफ

गोरखपुर। धराधाम इंटरनेशनल अन्याय निवारण (निर्मूलन) सेवा समिति मुंबई द्वारा कमला आई.टी.आई. सीअर डवरपार में अयोजित उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए बेहतरीन चुनिंदा कोरोना योद्धाओं, साहित्यिक व पत्रकारिता क्षेत्र, कला व रंगमंच से जुड़े लोगो के अतिरिक्त देशसेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को सम्मानित करते हुए उनकी हौंसलाअफजाई की।

धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय की पहल एवं अन्याय निवारण समिति के सहयोग से “उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह” का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती वन्दना से किया गया ततपश्चात गोरखपुर के युवा कलमकार वसीम मज़हर, मिन्नत गोरखपुरी व प्रतिभा गुप्ता द्वारा अपनी रचना प्रस्तुत की गई। काव्य रचनाओं से माहौल खुशनुमा हो गया।

शिक्षा व स्वास्थ्य से लेकर पत्रकारिता व लेखन क्षेत्र के लोगों को दिया गया उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान

कार्यक्रम में स्वास्थ्य व शिक्षा से लेकर पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को धराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय एवं अन्याय निवारण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभाऊ सेठ, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शिक्षाविद गोरखलाल श्रीवास्तव, गुरुद्वारा सभा के अध्यक्ष जसपाल सिंह व उत्तर प्रदेश पंजाबी परिषद के सदस्य जगनैन सिंह नीटू द्वारा कोरोना काल में स्वास्थ्य क्षेत्र से लेकर कला व फ़िल्म क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. संतोष कुमार वर्मा , डॉ. वैभव शाही , डॉ. संजय पाण्डेय , सुहेल अंसारी , डी.एन.पाण्डेय ,डॉ. एहसान अहमद , अनीता पाल सिंह , इंजी. मिन्नत गोरखपुरी , वसीम मजहर गोरखपुरी , सत्यप्रकाश सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया गया ।

अतिथियों ने सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय की सराहना

धराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य से स्वयं को सिद्ध करने वाले लोगों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में प्रख्यात शिक्षाविद गोरखलाल श्रीवास्तव , डॉ. एहसान अहमद , राजाभाऊ सेठ ,जगनैन सिंह नीटू , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रत्नेश कुमार पाण्डेय व अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने अपने सम्बोधन में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए धराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की जितनी सराहना की जाए कम ही है । डॉ. सौरभ पाण्डेय के सफल संचालन व संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में आशुतोष शुक्ला द्वारा संपादित व बीकानेर साधुमार्गी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक को सम्मान स्वरूप राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षाविद गोरखलाल श्रीवास्तव ने भेंट में देते हुए सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी ।

Leave a Reply