सोई सरकार को जगायेंगे और दिलवाएंगे युवाओं को उनका हक- डा. अरविन्द शुक्ला

February 11, 2021 11:45 PM0 commentsViews: 357
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। युवा कांग्रेस की रॉष्ट्रीय महसचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लगातार युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डाल रही प्रदेश और देश की सरकारों को चेता रही है और प्रत्येक बेरोजगार युवा की आवाज़ को नौकरी संवाद के माध्यम से उठा रही है।

उक्त बातें युवा कांग्रेस के डा. अरविंद शुक्ला, प्रदेश महासचिव सुमित पाण्डेय, प्रदेश सचिव रजत द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है। इसे भारत के युवा बेरोजगारों की तनिक भी चिंता नहीं है। जबकि इनकी तदात ज्यादे हैं। हम युवाओं का हक दिलवाकर ही रहेंगे।

डा. अरविन्द शुक्ला ने बताया कि अब तक युवा कांग्रेस (हम लोग) 6 हजार युवाओं को फॉर्म भरवा चुकी है। जनपद में हमारा लक्ष्य 28000 हज़ार युवाओं की बात बेरोजगार फॉर्म के माध्यम से सरकार को जगाना है।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सुमित पांडेय, प्रदेश सचिव रजत द्विवेदी, आमिर मोइन, सोनू त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, डॉ. शिवानन्द ओझा, आदर्श राणा, जोखन प्रसाद,सर्वेश यादव, शादाब, विशाल शुक्ल, दीपक आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply