शिवपति पीजी कालेज में बसंत पंचमी उत्सव व पुरातन छात्र-अभिभावक सम्मेलन हुआ
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी उत्सव, पुरातन छात्र सम्मेलन और शिक्षक अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में वर्षों पुराने छात्र व छात्राओ ने प्रतिभाग किया और अपनी पुरानी यादों को मंच से साझा किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबन्धक व जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजा योगेंद्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा वह हमेशा करने को तैयार है। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि राजकुमार धनुर्धर प्रताप सिंह रहे।
सम्मेलन के अगुवा व विद्यालय के प्राचार्य एस के सिंह ने सर्व प्रथम सरस्वती पूजन कर माल्यार्पण किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रति असीम समर्पण भाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुराने छात्रों का अभिवादन और आभार व्यक्त किया। सम्मेलन को पूर्व छात्र नेता के पी सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू शाही ने संबोधित करते हुए छात्र जीवन की यादों को साझा किया।
इससे पहले छात्रा रोली गुप्ता व पूजा गुप्ता द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत छात्रा आयुषी सिंह, सुनीता गुप्ता, नीलम भारतीय व लक्ष्मी गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। बसंत पंचमी पर्व में छात्र व छात्राओं को छात्रा रोली गुप्ता ने चंदन का तिलक लगाया। कार्यक्रम में छात्रा अंजलि रावत ने माटी मिले माटी में, पूजा गुप्ता ने धरती तरसे अम्बर बरसे गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान पुरातन छात्र अजय प्रताप गुप्त, श्याम सुंदर चौधरी, मो० इब्राहिम ने बताया कि आज कार्यक्रम में बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है।