कोविड के मद्दे नजर साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कॉलेज ने 9 माह का फीस माफ किया

February 23, 2021 1:20 PM0 commentsViews: 487
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कोविड से प्रभावित स्कूल सत्र 2020-21 कक्षा आठ तक कि 9 माह का फीस माफ साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कॉलेज परसौना-बड़हरा सिद्धार्थनगर स्थित विद्यालय ने की है। उक्त जानकारी साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कॉलेज स्कूलके प्रबन्धक संजीत सिंह ने देते हुये बताया की यह निर्णय अभिभावकों की परेशानी व बच्चों के भविष्य को देखते हुये लिया गया है।

इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सहानी ने बताया कि बीते सत्र में कोरोना महामारी आ जाने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था।शासन के गाइड लाइन के अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया है।लोगों को फीस को लेकर काफी समस्या आ रही है।जिसको देखते हुए हमारी विद्यालय ने फीस माफी को लेकर सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी निभाई है हमने पूरे सत्र में 9 माह के फीस को माफ किया है।

Leave a Reply