इटवा : बसपा समर्थित जी०पं०स० के उम्मीदवार उतरने पर चर्चा , नजरे आलम 22 नम्बर वार्ड से लड़ेंगे चुनाव

February 28, 2021 8:01 PM0 commentsViews: 925
Share news

आरिफ मकसूद

 

इटवा , सिद्धार्थनगर : अप्रैल में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा ने इटवा विधानसभा क्षेत्र वार्डों से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है , जो आरक्षण लागू होने के बाद सभी वार्डों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कि जाएगी।

 

रविवार को पूर्व प्रत्यासी अरशद खुर्सीद के आवास पर बैठक कर विधानसभा अध्यक्ष अंगद राम गौतम ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के वार्डों पर उम्मीदवार उतरने कि रणनीति बनाई गई है । आरक्षण लागू होने के बाद सभी वार्डों पर बसपा समर्थित उम्मीदवारों पर मुहर लगाई जाएगी।

 

विधानसभा अध्यक्ष अंगद राम गौतम के मुताबिक 22 नम्बर वार्ड से वरिष्ठ समाजसेवी नजरे आलम , 12 से अब्दुल मनिहार उर्फ़ गुड्डू , 11 से साहिल राईनी व 24 से बादशाह चौधरी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने के तय्यारी में जुटे हैं , आरक्षण लागू होने के बाद ही उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply