महिला दिवस: सिद्धार्थनगर बार एसोसिएशन ने “महिला अधिवक्ता सम्मान” का आयोजन किया

March 8, 2021 9:54 PM0 commentsViews: 118
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के बार भवन में “महिला अधिवक्ता सम्मान” समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह अपने कार्यकारिणी से यह प्रस्ताव पारित कराया कि आज महिला दिवस है तो समस्त महिला अधिवक्ताओं को कार्यकारिणी का कार्यभार दिया जाए और उनके द्वारा बार की कार्यवाही को संपन्न कराया जाए।

इसमें श्रीमती पुष्पा मिश्रा को अध्यक्ष शुभांगी द्विवेदी को महामंत्री सुश्री सोनी चौरसिया व सना को उपाध्यक्ष सबा को कोषाध्यक्ष श्रीमती आफरीन व अनामिका को सदस्य का पदभार दिया गया। बार के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह वह महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी द्वारा सभी महिला व अधिवक्ताओं को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

आज की कार्यवाही में प्रथम महिला कार्यकारिणी के द्वारा अधिवक्ताओं के समस्त कार्यों के सम्मानजनक पारितोषिक प्राप्त करने हेतु फीस निर्धारण के पत्रावली का विमोचन कराया गया। जिसमें सहायक के रूप में अनिल विश्वकर्मा, देवेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला, परमहंस त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, अनूप कुमार पांडे, नरेंद्र भार्गव, अवनींद्र त्रिपाठी, अजय कांत मिश्रा आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply