कपिलवस्तु महोत्सव फोटोग्राफी मुकाबले में स्वतंत्र चेतना के सोनू वरुन रहे अव्वल, मिले दस हजार

March 20, 2021 11:38 AM0 commentsViews: 308
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव 2020 – 21 में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत संपन्न फोटाग्राफी प्रतियागिता में समिति द्वारा चयन के आधार पर स्वतंत्र चेतना के छायाकार ब्रम्हदीन बरूण/सोनू को प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उन्हें  दस हजार रू. की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अभिषेक मिश्रा व तृतीय स्थान पर पुरस्कार दैनिक जागरण के फिरोज खान रहे।

     कल सायं महोत्सव पांडाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद माधव व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संयुक्त रूप से साकनू वरून सहित अभिषेक और फिरोज को पुरस्कार प्रदान किया। द्धितीय व तृतीय स्थान पाने वाले दोनों विजेताओं को भी प्रमाण पत्र सहित साढें सात हजार व पांच हजार की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने विजेताओं को बधाइयां दीं।

  आयोजन समिति ने भी इसकी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सोनू को बधाई देने वालों में में जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ पुल्कित गर्ग, स्वतंत्र चेतना के प्रभारी एमपी गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, राजू श्रीवास्तव, शिवनाथ चैधरी, नीरज वरूण, फिरोज, प्रवीन मिश्रा प्रेस क्लब संतोष श्रीवास्वत, श्यामसुंदर, अभिमन्यू चौधरी, संजीव श्रीवास्तवा, अर्जुन सिंह लोधी, उमेश यादव, आदि दर्जनों पत्रकारों जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों ने ब्रम्हदीन वरूण की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

Leave a Reply