लोकसभा: बीमा संशोधन विधेयक से लोगों के हितों की रक्षा तो होगी ही रोजगार भी पैदा होगा- जगदम्बिका पाल

March 22, 2021 5:29 PM0 commentsViews: 394
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के डुमरियागंज सिद्धार्थनगर से सांसद जगदंबिका पाल ने बीमा संशोधन विधेयक 2021 के समर्थन में सरकार का पक्ष रखते हुए कहां इस महत्वपूर्ण विधेयक का उद्देश्य ना सिर्फ लोगों के हितों की रक्षा करना बल्कि रोजगार भी पैदा करना है। इससे अगले 3 सालों में 15000 करोड़ की एफडीआई आएगी। 
पहले एफडीआई 26% थी हमारी सरकार ने उसको बढ़ाकर 49% किया था जिससे 26000 करोड का निवेश हुआ था। अब हम उसे बढ़ाकर 74% करने जा रहे हैं जिससे हमारे यहां रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध होंगे। इस विधेयक का एक सामान्य आदमी को भविष्य की चुनौतियों से सुरक्षा प्रदान करने की एक योजना है। इसका उद्देश्य इंश्योरेंस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के हितों की रक्षा करना है। जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी के समय
हमारी सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को बचाया है। हम अपने हितों की रक्षा के साथ-साथ पूरी दुनिया के हितों की रक्षा की बात कह रहे हैं। आज पूरी दुनिया साथ मिलकर काम करने की बात स्वीकार कर रही है। हमने अकेले हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में 30.22% की बढ़ोतरी किया है।
इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने  रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सम्मिलित होने का जिक्र करते हुए कहाँ कि रायपुर का फाइनल मैच जो इंडिया और श्रीलंका के बीच में खेला गया वह वर्ल्ड सीरीज रोड सेफ्टी के प्रमोशन के लिए ही खेला गया था। आज उस मैच में सचिन ने भी कहा रोड पर हेलमेट सेंड करने के लिए पूरी दुनिया के वाहनों का 1% भारत के पास है लेकिन मृत्यु दर दुर्घटना से होने वाला 11% है जो 15 साल से 48 साल के लोगों की मृत्यु से संबंधित है।
आज इंश्योरेंस के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की एक योजना बनाने पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। जिसमें यह विधेयक काफी महत्वपूर्ण साबित होगा साबित होगा।

Leave a Reply