पंचायत चुनाव घोषित, चार चरणों में होंगे चुनाव, सिद्धार्थनगर में मतदान 26 अप्रैल को

March 26, 2021 1:18 PM0 commentsViews: 541
Share news

श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर पहले, गोंडा, महाराजगंज में दूसरे,  बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया तीसरे व बहराइच, बस्ती, कुशीनगर जिलों में चुनाव चौथे चरण में होगें

नजीर मलिक

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनाव की अप्रैल माह में होंगे। 2 मई को नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आ जाएगी। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा कल रात कर दी है। सूबे में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे वहीं 2 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिसूचना जारी कर कहा कि चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में भी पंचायत चुनाव को लेकर सुनवाई होनी है। सिद्धार्थनगर में मतदान तीसरे चरण यानी  26 अप्रैल को होगा।

आज क्या होगा सुप्रीम कोर्ट में

हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई का दिन है, मगर सरकार ने इसका रास्ता निकाल लिया है। हाईकोर्ट में जिन अजय कुमार ने याचिका डाली थी, वे फैसले के खिलाफ कोट नहीं गये हैं। इसके बजाये नये लोग याची बने हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका डाली गई है। उस पर सुप्रीम कोर्ट ने याची को कोई स्थगन आदेश भी नहीं दिया है। ऐसे में कानून विशेषज्ञ मानते हैं कि एक बार चुनाव प्रकिया शुरू हो जाने के बाद कोई भी कोर्ट उसे रोकने के आदेश नहीं देता है। संभवतः यही सोच कर सरकार ने कोर्ट का फैसला आने के पहले ही अधिसूचना जारी कर दी। अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इसे रोकने का फैसला देकर कोई संवैधानिक संकट उत्पन्न नहीं करेगा।

प्रथम एवं द्धितीय चरण का मतदान

पंचायत चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिले शामिल किए गए हैं।

तीसरे व चौथे चरण का मतदान

तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया जिलों में वोट पड़ेंगे। वहीं आखिरी चरण मतदान में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं। निर्वाचन कार्यालय द्धारा जहां मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की तैयारियों पर काम होने लगा है वहीं पुलिस विभाग भी सुरक्षा को लेकर अपनी रणनीति बनाने लगा है। चुनाव सम्बंधी अगली खबर के या नये अपडेट के लिए कपिलवस्तु पोस्ट के देखते रहें।

 

Leave a Reply