शुभ होली: BJP अध्यक्ष गोबिंद माधव, पूर्व पालिका अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, फतेबहादुर, कन्हैया, विपिन ने दी बधाई

March 28, 2021 8:28 AM0 commentsViews: 337
Share news

 

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। अधर्म पर धर्म की जीत पर रंग और अबीर लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने और खुशियां मनाये जाने वाले पर्व होली त्योहार पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जनपद वासियों को बधाई दिया है।

 

होली पर्व के पूर्व कपिलवस्तु पोस्ट से जिले के भाजपा नेताओं से हुली अलग अलग मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, महामंत्री कन्हैया पासवान, विपिन सिंह , सभासद धनंजय सहाय, विजय पांडे आदि ने जनपद वासियों को होली की बधाई दी है।

 

भाजपा नेताओं ने जनपद वासियों को बधाई देने के साथ ही अपील की है कि सभी लोग रंग और गुलाल के इस त्यौहार को आपसी सद्भावना से मनायें और किसी प्रकार की अभद्रता न करें।

Leave a Reply