केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सम्मेलन में अफजाल अध्यक्ष व शैलेष महामंत्री बने, अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन

April 6, 2021 3:49 PM0 commentsViews: 256
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में दवा विक्रेता व समाजसेवी अफजाल अनवर अनवर खान  को अध्यक्ष एवं शैलेष कुमार पांडेय को महामंत्री चुना गया है। यह चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इसके अलावाअन्य पदों पर भी चुनाव निर्विरोध ही हुआ।इस चुनाव पर तमाम लोगों ने नयेपदाधिकारियों को बधाई दी है।

बताया जाता है कि  शहर के एक होटल में आयोजित संगठन के चुनाव एवं सम्मेलनप्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश गुप्ता की देखरेख में हुआ। चुनाव में सभीपदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिससे सभी पदों परनिर्विरोध निर्वाचन हो गया। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामचंद्रगुप्त, कोषाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, उपाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, शैलेंद्र, सलाहुद्दीन, शकील अहमद, संगठन मंत्री संजय यादव, संयुक्त मंत्री अवधेश मिश्र, धु्रव चंद यादव, गयादीन गुप्ता, राजकिशोर पटवा, अब्दुल कयूम और मीडिया प्रभारी पद पर अजहरूद्दीन को निवार्चित घोषित किया गया।

इस असर पर महामंत्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें साथ ही कोरोना वैक्सीन भी लगवाएं। सम्मेलन में अब्दुल मन्नान, सुभाष चौधरी, मसीउर्रहमान, बृजभूषण पांडेय, इंदर यादव, शैलेंद्र चौरसिया, राजेशअग्रवाल, नसीम खान अनिरूद्ध राय, मनीष मिश्र, अजय, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सांसद जगदंबिका पाल ने सभी को बधाईदेते हुए कहा कि  भविष्य में दवा व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाते हुए उनका निराकरण कराया जाएगा। कार्यक्रम को  सदर विधानसभा क्षे़त्र केविधायक श्याम धनी राही, सपा नेता उग्रसेन सिंह आदि ने संबोधित किया।

 

 

Leave a Reply