बीडीसी के अब तक तकरीबन 500 नतीजे घोषित, सिक्का उछाल कर हुए फैसले में गोकरन जीते
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगरके पंचायत चुनावों में कुछ और नतीजे सामने आये हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटों की गिनती जारी। 14 विकास खंडों में तकरीबन 15 सौ सदस्यों का चयन होना हैं।
सबसे रोचक मुकाबला सदर ब्लाक के वार्ड नम्बर 61 में हुआ जहां बीडीसी के दो उम्मीदवारों अरशद हुसैन ओर गोकरन को 213- 213 वोट मिले। दोनों के मत बराबर होने पर सिक्का उछाला गया, जिसमें गोरकरन ने हेड प्राप्त कर जीत हासिल की।
बढ़नी स्थित कपिलवस्तु पोस्ट के रिपोर्टर ओजैर खान के मुताबिक विकास खंड बढ़नी के वार्ड नम्बर से वीरेन्द्र 173 वोट पाकर कामयाब हुए हैं। 12 नम्बर से 322 मत पाकर सूर्यमती और 13 नम्बर से 366 मत पाकर उसमान गनी विजयी हुए हैं।
इसी प्रकार 14 से 186 मत पाकर अख्तरी जहां, 22 से 180 वोट पाकर शाहिदा खातून और 23 से 228 वोट पाकर रियाज अहमद जीते हैं। 24 से 177 वोट पाकर अख्तर जहां तो 25 से 237 वोट पाकर तौवाब और 26 से 201 मत पाकर आरती ने जीत हासिल की है।
अन्य में वार्ड नमबर 28 से गुड़िया, 44 से अल्तमश, 49 से मनिराम, 68 से चिनकी, 70 से आमिना खातून, 8 से महिनकी, 57 से शरीफुन्निशां और वार्ड नम्बर 33 से सुशील कुमार चौधरी ने जीत हासिल की है।
बर्डपुर स्थित हमारे रिपोर्टर अनीस खान के मुताबिक विकास खंड बर्डपुर से चुने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची में कई लोकप्रिय लोग दुबारा जीत कर आये हैं, तो कई को बड़ी पराजय झेलनी पड़ी हैं।
जानकारी के मुताबिक इस ब्लाक के वार्ड नम्बर 79 से नरेन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर 10 से महफूज आलम, 42 से सतीश कुमार जायसवाल, दो नम्बर से विजय को कामयाबी मिली है। इसी तरह वार्ड नमबर 15 से रूद्र नारायन, 28 से मुनौवर हुसेन, 6 से राम निवास, चार से कलावती और 39 से धर्मेंन्द्र कुमार को जीत मिली है।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर से मंजू सिंहानियां की जीत हुई है। श्रीमती सिंहानियां यहां से ब्लाक प्रमुख पद की दावेदार भी हैं।इसके अलावा विकास खंड जोगिया के औंदही ग्राम सभा से रामचरित्तर भी चुनाव जीत गये हैं।
10:56 PM
Khesraha block ke results se augat karain