चोटी के इन  डाक्टरों से फोन पर आप कभी भी कोरोना के इलाज की ले सकते हैं मुफ्त सलाह

April 19, 2021 12:17 PM0 commentsViews: 254
Share news

सगीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर। कोरोना की दूसरी लहर देश में देा में महामारी के सारे रिकार्ड तोड़ रही है। देश में लगातार मौतों की संख्या बढ़ रही है। हालत यह है कि अस्पतालों में डाक्टर तक नहीं मिल पा रहे। कब्रिस्तान और श्मशान में लाशें ही लाशें दिख रही है। जनमानस को उससे डरने के बजाय मुकाबला करने की जरूरत है। जरूरत परने पर न डाक्टरों को फोन कर सलाह लें। इसकी कोई फीस नहीं है। यह सूबे के चोटी के डाक्टर माने जाते है।

 इसके लिए जरूरी है कि आप सावधानी बरतें, मास्क लगायें। और भीड़ से बचें तथा जिससे भी बात करें दो बज की दूरी बना कर रखें। फिर भी यदि आपके परिजन, या मिलने वाले संगी साथी, रिश्तेदार आदि का कोरोना संक्रमण हे जाये तथा आपको मौके पर कोई ठाक्र न मिले तो आप चोटी के निम्न लिखित डाक्टरों से मुफ्त सलाह ले सकते हैं। इसके उनके फोन नम्बर और साह लेने का समय नीचे दिया गया है। आप सब इन नम्बरों को सेव रखें और अपने लोगों से बताएं कि वह इस पोस्ट को शेय कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

 COVID-19 पर टेलिफोनिक मार्गदर्शन के लिए सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक –

 डॉ. तुषार शाह का फोन नम्बर 9321469911 है। इसके अलावा डॉ. एम. भट्ट से 9320407074 पर, डॉ. डी. दोशी से 9820237951 पर, डॉ. डी. राठौड़ से 887914867 डॉ. आर. ग्वालानी से 8779835257 पर तथा डॉ. डी. कंसारा से 8369846412 पर निर्धारित समय में बात कर  सलाह ले सकते हैं। इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

 12 से 4 बजे तक कोविड -19 पर टेलीफोनिक मार्गदर्शन के लिए –

 डॉ. जी. कामथ से मोबाइल नम्बर 9136575405 पर, डॉ. एस. मांगलिक से  9820222384 पर, डॉ. जे. जैन से 7021092685 पर, डॉ. ए. ठक्कर से 9321470745 पर, डॉ. एल. भगत से  9820732570 पर, डॉ. एन. शाह से 9821140656 पर, डॉ. एस. फांसे से 8779328220 पर तथा डॉ. जे शाह से 9869031354 नम्बर पर निर्धारित अवधि में कभी भी कोरोना संक्रमण सम्बंधी मुफ्त सलाह सकते हैं।

 4 से 8 बजे तक कोविड-19 पर टेलीफोनिक मार्गदर्शन के लिए –

 डॉ. एन. झवेरी से 9321489748 नम्बर पर, डॉ. एस. अंसारी से 7045720278 पर, डॉ. एल. केडिया से 9321470560 पर तथा  डॉ. बी. शुक्ला से 9321489060 पर, डॉ. एस. हलवाई  से 9867379346 पर तथा डॉ एम. कोटियन. से 8928650290 नम्बर पर बताये के समय में फोन कर कभी भी कोरोना सम्बंधी सुझाव व सलाह ले सकते हैं।

 8 से 11 बजे तक कोविड -19 पर टेलीफोनिक मार्गदर्शन के लिए –

 डॉ. एन कुमार. से  फोन नम्बर 8104605550 पर, डॉ. पी. भार्गव से 9833887603 पर, डॉ. आर. चौहान से  9892135010 पर, डॉ. बी. खरात से 9969471815 पर, डॉ. एस. धुलेकर से 9892139027 पर तथा डॉ. एस. पंडित से फोन नम्बर  9422473277 पर बताए गये समय पर कभी भी कोरोना सम्बंधी सुझाव व सलाह ले सकते हैं।

पी. एस. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एक और उत्कृष्ट हेल्पलाइन (24 × 7) शुरू की गई है।  नंबर +919999672238 और + 919999672239 है।

 नोट…. कृपया इसे सभी के साथ साझा करें, ये डॉक्टर आपको फोन पर मुफ्त में परामर्श कर सकते हैं

Leave a Reply