प्रत्याशी द्वारा न बैठने पर उसे व उसके परिवर के महिलाओं की पिटाई, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

April 23, 2021 2:17 PM0 commentsViews: 639
Share news

 अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बीती रात चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के पीछे न हटने के मामले में उसें एक दबंग प्रत्याशी और उसके लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भौगोलिक कारणों से मौके पर तीन थाने की पुलिस पहुंच गई थी। क्योंकि घटना स्थल का सम्बंध तीनों थानों से था। मूल गांव तो सदर था ही, उसका राजस्व गांव जोगिया में तथा सीवान का भाग चिल्हिया थाने में पड़ जाता है। जबकि पूरी देवकली ग्राम पंचायत  नौगढ़ विकास खंड में शामिल है।

आरोप है कि बुधवार देर रात ग्रामसभा में लगने वाले जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कपिया मिश्र गांव निवासी दिलीप कुमार मिश्र कई लोगों को साथ  सदर थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी प्रमोद कुमार  के घर पर पहुंच गए और चुनाव लड़ रहे प्रमोद पर पंचायत चुनाव का प्रचार बंद कर गुपचुप बैठ जाने का दबाव बनाने लगे। प्रमोद द्वारा ना नुकुर करने पर  दिलाप मिश्र व उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दिया। उन्होंने घर की महिलाओं से भी मारपीट की। इस समूची घटना में प्रमोद बुरी तरह घायल हो गये। घर की महिलाओं का कहना है कि हमलावर प्रभावशाली लोग हैं। उन्होंने घर की महिलाओं तक को मारा पीटा। हम सब कमजोर वर्ग के हैं और मारने वाले दबंग हैं।

इस घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाली के अलावा जोगिया कोतवाली व चिल्हिया थाने की पुलिस भी पहुंच गई। और मामले को शांत किया।  इस सिलसिले में सदर कोतवाल छत्रपाल सिंह ने बताया कि रात में विवाद होने पर वे मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला बढ़ता देख जोगिया और चिल्हिया थाने की पुलिस भी मौके पर थी। घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। इस मामले में दिलीप कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र, कृष्ण बहादुर मिश्र  निवासी कपिया मिश्र  कोतवाली जोगिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply