डुमरियागंज से लड़की गायब कर दी गई और दारोगा जी मां-बाप को बढ़नी-गोंडा घुमाते रहे

May 6, 2021 12:24 PM0 commentsViews: 1236
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम अरनी से एक नाबालिग लड़की को  घोखे से अपहृत कर लिया गया। लड़की के मां-बाप ने पुलिस से फरियाद की  तो दारोगा जी उसे बढ़नी, गोंडा में पाये जाने की खबर देकर गुमराह करते रहे। अन्ततः पुलिस ने लड़की अगवा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते हैं कि क्षेत्र के अरनी गांव की एक किशोरी का अपहरण कर लिया सप्ताह भर पूर्व कर लिया गया था।  इस मामले में पीड़ित पिता थाने में तहरीर देकर कहां कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस घटना में उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भी हाथ है। लड़की के पीड़ित बाप ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर थाने के एक एसआई ने फोनकर कहा तुम्हारी लड़की को बढऩी में पुलिस ने पकड़ा है, जाकर ले आओ। फिर बोले गोंडा में लड़की मिलेगी।

उसके मुताबिक वह भी गया और भाग दौड की लेकिन गोंडा में भी लड़की नहीं मिली। इस प्रकार दारोगा ने पीड़ित के साथ क्या व्यवहर कियाए उसे पुलिस कप्तान को देखना चाहिए। बहरहाल इस बारे में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज केडी सिंह ने कहा कि आरोपी युवक और उसके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही लड़की को बरामद करने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

 

Leave a Reply