दस साल की बच्ची से रेप बाद कत्ल करने वाले अभियुक्त गांव के ही निकले, टाफी का लालच देकर ले गये थे साथ

June 5, 2021 12:51 PM0 commentsViews: 1031
Share news

जिले में पहली बार पुलिस ने रेप के अभियुक्तों महेश और पिंटू के खिलाफ प्रारम्भ की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की प्रकिया

 नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जोगिया थाना क्षे़त्र में दस दिन पूर्व दस साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने पिंटू और महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वे दोनों बच्ची को टाफी का लालच देकर गांव से बाहर ले गये थे। इसी के साथ पुलिस ने उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिले में रेप के मामले में अभियुक्त के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई का यह पहला मामला है।

बताया जाता है कि जोगिया कोतवाली  पुलिस ने गत 26 मई को एक दस साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने महेश और पिंटू नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के मुताबिक वे 26 मई को गांव में में हो रहे यज्ञ के दौरान लड़की को टाफी खिलाने के बहाने गांव से बाहर ले गये। जहां दोनों ने बारी बारी से उस मासूम के साथ रेप किया। फिर बात खुलने के डर से उसकी हत्या कर शव को पास में बह रही नदी के किनारे फेंक कर चले आये।

27 मई को बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे बच्ची का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी छा गई। इसके बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस पर बेहद दबाव बना। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए गत दिवस दोनों को जेल भजे दिया। अब पुलिस दोनों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। जो जिले में पहली बार रेप के मामले में प्रयोग हो रहा है।

 

Leave a Reply