बाइक सवार और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

June 5, 2021 2:22 PM0 commentsViews: 1704
Share news

अनीस खान

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम हथिहवा में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। घायलों का इलाज चल रहा है। बाइक पर तीन सवार थे। ऐसा कहा जाता है कि साइड की गलतफहमी के कारण दुघर्टना घटी।

पुलिस के अनुसार सच्चू पुत्र अम्बिका चौधरी का इलाज के दौरान मौत हो गई है। मोहाना थाना क्षेत्र में वृहस्पतिवार शाम को पंडितपुर गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर दो ट्राली के साथ बर्डपुर की तरफ से आ रही थी और बर्डपुर की तरफ से एक बाइक‌ चालक सहित तीन सवारी के साथ आ रही थी, वह अभी हाथीहवा के पास पहुंचे ही थे कि किसी कारण से ट्रैक्टर के अचानक ब्रेक मारने से मोटर साइकिल में टक्कर हो गई जिसमें तीनो सवारी घायल हो गए।

तीनों घायल की पहचान कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के मजिगवा गांव निवासी सच्चू व गोविंद और विक्की के रूप में हुई है। जिसमें अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में सुद्योदन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने हादसे में कानूनी कार्रवाई की जाएगी की बात कही।

Leave a Reply