वृक्ष लगाएं जीवन पांए- सोनू यादव 

July 4, 2021 2:24 PM0 commentsViews: 329
Share news

सुशील सिंह ‘सोनू’

 

सिद्धार्थनगर। विकास खंड उसका बाजार अंर्तगत ग्राम सोहास खास आंगनबाड़ी केंद्र के पास वृक्ष लगाएं जीवन पांए स्लोगन के साथ मनरेगा योजना अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान 2021 का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप यादव उर्फ सोनू ने वृक्षारोपण किया।

एमएलसी सनी यादव के प्रतिनिधि व सोहास खास के प्रधान व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सोनू यादव ने कपिलवस्तु पोस्ट को बताया कि हमारे सुखमय जीवन यापन और ऑक्सीजन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। हमें अपने खाली समय का सदुपयोग तरह तरह वृक्ष लगाने में करना चाहिए।

उक्त अवसर पर बबलू गौड़, निजामुद्दीन, रामकरण पप्पू, मनकेश्वर, ईश्वर, राममिलन, नसीम, फोटो यादव, मोहित यादव, सरबजीत, मनमोहन आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply