विश्व का सबसे लंबा तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को प्रमाण पत्र देगी तिरंगा समिति

July 4, 2021 11:56 PM0 commentsViews: 599
Share news

अजीत सिंह

नेता जी सुबाष चंद्र बोष के 125वीं जयंती पर सिद्धार्थनगर में निकली गई विश्व की सबसे लंबी 15 किमी तिरंगा यात्रा

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती के अवसर पर पिछले 23 जनवरी को जिले की तिरंगा समिति ने विश्व का सबसे लंबा तिरंगा यात्रा मानव श्रंखला के माध्यम से निकाला था। यह तिरंगा 15 किलोमीटर लंबा था और इसे नेपाल बार्डर के करीबी कस्बा मोहना बाजार से जिला मुख्यालय तक निकाला गया था। उक्त कार्यक्रम में शामिल तेज तर्रार युवाओं, संस्थाओं और समिति के पदाधिकारियों को समिति के अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र देनें की घोषणा की है।

इस बावत विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति ने श्री सिंघेश्वरी देवी मंदिर पर रविवार की दोपहर में एक बैठक की। बैठक में 23 जनवरी को हुए जिला सिद्धार्थनगर में विश्व का सबसे लंबा तिरंगा 15 किलोमीटर कार्यक्रम में शामिल हुए शैक्षिक संस्थानों, जिले के कई जगहों से आए हुए युवा समाजसेवीयों और अन्य जिलों से आए हुए सम्मानित जनों व कार्यक्रम के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का फैसला लिया है।

 

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जिसमें स्थान व समय निर्धारित किया गया। सम्मान समाहरोह आगामी एक अगस्त 2021 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे A S सर्जिकल पकड़ी चौराहा पर होना सुनिश्चित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक/जिला प्रभारी रमेश वर्मा ने की। मौके पर कार्यक्रम संचालक आचार्य दिव्यांशू, मुख्य सहयोगी रोहित कसौधन, अक्षय तिवारी, अमित खनाल, विकास श्रीवास्तव, शारदा पंडित, अभिषेक पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply