प्रधान, बीडीसी व प्रमुख पद एक ही घर में, उमेश प्रताप सिंह ने बिखेरा जलवा

July 12, 2021 11:10 AM0 commentsViews: 1763
Share news

 

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। एक कहावत है कि ऊपर वाला जिसे देता है छप्पर फाड़कर देता है।  ग्राम पंचायत चुनाव के पहले पराग राम यादव को लोग नहीं जानते थे, लेकिन गंवई राजनीति ने उनको और उनके परिवार को गाँव की जमीन ने अचानक बुला लिया और लखनऊ में परिवार सहित रहने वाले पराग यादव जनता की पुकार पर लखनऊ को स्थाई तौर पर त्याग कर गांव चले आये। क्योंकि पूर्व प्रधान मड़वा द्वारा गांव के विकास को लेकर भारी उदासीनता के कारण गांव की जनता का पराग राम पर चुनाव लड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था। बहरहाल वे ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े और जीते भी।

राग यादव को प्रधानी मिली तो बीडीसी और प्रमुखी का दबाव बढ़ने लगा और नेता उमेश सिंह की एंट्री हुई उन्होंने तीनों चुनावों की कमान अपने हाथ में लेते हुवे चुनाव अभियान का आगाज़ किया और आज परिणाम सामने है। इस चुनाव से उमेश प्रताप सिंह ने एक बार फिर अपनी रणनीतिक ताकत को साबित किया और पराग राम की पुत्रवधु प्रीति यादव पत्नी अमित को 38 वोट से विजय दिलाई। प्रीति यादव को भाजपा कुनबे से जोड़ कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव के साथ राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, रवि अग्रवाल, संजीव जायसवाल, सभासद बाबूजी, परागराम यादव, बेचन प्रधान, श्रवण जायसवाल प्रधान, अमित यादव, समाजसेवी योगेंद्र यादव, विजय दूबे, सफीकुल्लाह, मल्हू प्रजापति, अनिल पाण्डेय, प्रधान विनोद शर्मा, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हरीराम यादव, मुलायम यादव, जितेंद्र गोस्वामी, डॉ संतोष दुबे ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने परगराम यादव को जीत की बधाई भी दी।

सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त रही और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह, निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेंद्र बहादुर सिंह, चिल्हिया थाना प्रभारी यशवंत सिंह, एल.आई.ओ. विनोद कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय, लवकुश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply