आज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

November 7, 2015 12:15 AM0 commentsViews: 120
Share news

हमीद खान

bikeaccident
 इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम अमौना के पास बाइक सवार एक युवक को आज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। इलाज के लिये गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक की उम्र १९ साल थी।

मिले समाचार के अनुसार ग्राम पकडिहवा, थाना ढ़ेबरूआ, जिला सिद्धार्थनगर निवासी राम शंकर का 19 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपनी बाइक से सुबह आठ बजे के लगभग अमौना के पास पहुंचा था कि आज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। उसको गम्भीर चोटें लग गयी थी।

उसे घायल देख आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी इटवा पहंुचाया। हालत गम्भीर देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई सोहन लाल ने थाने पर तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है।

इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि लाश को पीएम के लिये भेज दिया गया है। आज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी। एक खबर यह भी है कि से लखनऊ जाने वाली एक प्राइवेट बस ने टक्कर मारी है।

Leave a Reply