ग्रेडिंग नीचे आने से डीएम खफा, संबंधित विभागाध्यक्षों को जमकर डांट पिलायी
संजीव श्रीवास्तव
विकास कार्यो की मासिक प्रगाति समीक्षा बैठक के दौरान जनपद की ग्रेडिंग नीचे आने पर जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार खफा हो गये और उन्होंने कार्यदायी विभागों के अफसरों को जमकर डांट पिलाते हुए अपनी ग्रेडिंग सुधारने का निर्देश दिया।
विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में आरईएस विभाग द्वारा बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, इनकी निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है। जबकि पूरा पैसा निर्माण एजेंसी का दे दिया गया है। इस पर डीएम ने आरईएस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी।
इसके अलावा उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी, स्वास्थ्य विभाग की बाल स्वास्थ्य परीक्षण, महिला चिकित्सालय के भवन निर्माण, पोस्टमार्टम हाउस के हैंडओवर न होने पर भी डीएम खफा हुए। उन्होंने संबंधित विभागों के अफसरों को जमकर डांट पिलायी।
मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने समाज कल्याण, प्रोवेशन, विकलांग कल्याण विभागों द्वारा दी जा रही पेंशनरों के खाते की आनलाइन फीडिंग तथा मनरेगा के जाब कार्ड धारकों की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी जतायी और इन कार्यों में सुधार का निर्देश दिया।
बैठक में पीडी प्रदीप कुमार पांडेय, डीडीओ सुदामा प्रसाद, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डीडी कृषि डा. राजीव कुमार, कृषि अधिकारी एस.एन. चौधरी, डीआईओएस रामकृपाल प्रसाद, डीएसओ देवमणि मिश्रा समेत कई अफसरों उपस्थिति रही।