पांच लाख की चरस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

September 6, 2021 11:24 AM0 commentsViews: 928
Share news

 

अमित श्रीवास्त

मिश्रौलिया।  कठेला थाने की पुलिस ने रविवार सुबह एक व्यक्ति को आधा किग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार कर दोनों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है। पकड़ा गया व्यक्ति शौलिया थाने के निवासी है। उनके नाम सुखारी पुत्र अब्दुर्रहमान बताया जाता है। बरमद चरस कादाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 लाख बताई गई है।

बताया जाता है कि सटीक मुखबिरी के आधार पर कठेला पुलिस ने रविवार को सुबह 6 बजे ग्राम तेनुआ के पास बंधे पर दबिश दिया तो वहां पुलिस देख बदमाश भागने लगा। लेकिन जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। जमा तलाशी के दौरान उनके पास से 5.16 ग्राम चरस बरामद हुई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। पकड़े गये बदमाश का नाम सुखारी उर्फ पुत्र पुत्र मालगोदे है। वह जनपद के थाना मिश्रौलिया स्थिति टेउंआ ग्रांट का निवासी है। वह पुलिस फाइल में शातिर बदमाश के रूप में दर्ज है।

दस बारे में थानाध्यक्ष कठेला सौदागर रायने बताया कि रविवार सुबह को दबोचे गये सुखारी पर जिले के विभिन्न थनों में एनडीपीएस एक्ट सहित चोरी, आम्र्स एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के 6 मुकदमें दर्ज हैं। वह शातिर अपराधी माना जाता है। उसे गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष कठेला के अलावा उ.नि. अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेश वरुण कांस्टेबुल रामसेवक यादव पप्पू यादव की भूमिका रही

 

Leave a Reply