ग्राम प्रधान चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा, प्रथम चरण में नौगढ़, उसका, लोटन व बर्डपुर में मतदान

November 8, 2015 5:13 PM0 commentsViews: 2413
Share news

संजीव श्रीवास्तव

chunaw-foto

सिद्धार्थनगर में प्रधानी चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। प्रथम चरण में नौगढ़, उसका, लोटन व बर्डपुर विकास खंडों में 28 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 16 व 17 नवम्बर को सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन एवं 20 नवम्बर चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा। नाम वापसी के लिए 20 नवम्बर को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में जोगिया, शोहरतगढ़, बढ़नी व इटवा में 1 दिसम्बर का मतदान होगा। इसके लिए नामांकन 19 एवं 20 नवम्बर और चुनाव चिन्ह आवंटन 23 नवम्बर होगा। इसी दिन सुबह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

तृतीय चरण में 5 दिसम्बर को डुमरियागंज, भनवापुर एवं खुनियांव में मतदान होगा। इस चरण के लिए 21 व 23 नवम्बर को नामांकन होगा। 27 नवम्बर को सुबह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा।

चतुर्थ चरण में बांसी, मिठवल एवं खेसरहा में मतदान 9 दिसम्बर को होगा। जिसके लिए 27 व 28 नवम्बर को नामांकन होगा। 1 दिसम्बर को सुबह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी एवं उसके बाद प्रतीक आवंटन कार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी चरणों मंे मतदान सुबह 7 से अपरान्ह 4.30 बजे तक हांेगे। चारों चरणों की मतगणना 12 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा।

Leave a Reply