आने वाली पीढ़ियों समेत देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा- नरेश उत्तम पटेल

September 10, 2021 3:46 PM0 commentsViews: 435
Share news

 

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का  सपा नेता जमील सिद्दीकी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ  किया स्वागत

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर।जब से भारतीय जनता पार्टी ने शासन सत्ता अपने हाथों में लिया है देश तबाही की ओर बढ़ने लगा है। जनता ने विकास के मुद्दे पर उन्हें अपना कीमती वोट दिया आज वोटर अपने को ठगा सा महसूस करता है।

यह बातें समाजपादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहीं। वह पटेल जारण यात्रा पर आये थे और यहां एक स्वागत सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कैसा विकास है कि घर के बर्तन बाजार में दुकानदार के यहां पहुँच जाए, छोटे बच्चों के स्कूल की शिक्षा मंहगी हो गई, डीजल, खाद, कृषि यंत्रों के दाम बढ़ा दिये गए एक तरफ से हजारों का बोझ लाद दिया और किसानों को दो दो हजार देकर कहते हैं किसानों के हितैषी हैं।

उत्तम पटेल ने कहा कि सह भाजपा नहीं भारतीय चंदा पार्टी है। कोरोना काल में भी लोगों सरकारी विभागों से पैसा वसूल कर पार्टी का खजाना भरने में लगी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम लगाातार बढ़ रहे हैं। सरसों के तेल के दाम आसमान पर है तो गरीबों को राजगार मिलना, मजदूरी जैसा काम मिलना भी मुकिल हो गसा है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुये नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों, नौजवानों, समाज के गरीबों, अल्पसंख्यकों के हितों के लिये कोई कार्य नहीं किया। पिछले 4 वर्ष में गन्ना किसानों का एक रूपया भी मूल्य नहीं बढाया गया जबकि खाद, कीटनाशक, डीजल, आदि के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

उन्होने समाज के सभी वर्गो का आवाहन किया कि समाज में घृणा, नफरत फैलाने वाली भाजपा को आने वाले विधानसभा के चुनाव में सिरे से नकार दें।

वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव से पहले संकेत मिलने लगे है कि मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है, समाज के सभी वर्ग के लोगों की एकजुटता रंग लायेगी और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कहा कि युवा पीढी शहर से गांव तक परिवर्तन का रथ लेकर आगे बढ रही है। किसानों के आंसू, नौजवानी की बेकारी, बढती मंहगाई से मुक्ति का समय आ गया है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को चांदी का मुकुट भेंटकर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सपा वरिष्ठ सपा नेता हरिराम यादव, जिला सचिव छात्र सभा वकार मोइज खान, ओम प्रकाश, बरखू, सुरेंदर, हैदर अली चौधरी, अरमान अंसारी, नौशाद अंसारी, सजीव जायसवाल, इरशाद खान, संजीव जायसवाल, बृजेश यादव, दुर्गेश यादव , कमल किशोर, जगजीवन,राम अवतार यादव आदि हजारों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply