जीरो फीस व छात्रवृत्ति बहाली के लिए समाजवादी छात्रसभा ने राज्यपाल को सौंप ज्ञापन

September 13, 2021 4:33 PM0 commentsViews: 136
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भाजपा सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करने, दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है। इसकी बहाली को लेकर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने लिखा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवन यापन अव्यवस्थित है। उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
इस मौके पर छात्रसभा के प्रदेश सचिव गगन श्रीवास्तव और  शशांक सिंह के अलावा अजीम खान, राहुल यादव, अभिषेक यादव, शहजाद खान, इंद्रजीत शिल्पकार, महेश यादव, वसीम अंसारी, शाहरुख खान, राम स्वरूप पांडेय, अशफाक खान, प्रशांत उपाध्याय, राहुल मिश्र, शिवकुमार यादव, श्याम कुमार यादव, आशुतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply