सक्षास ने छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तीसरे दिन निकाली सायकिल यात्रा

September 29, 2021 7:27 PM0 commentsViews: 134
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर चलाए जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान तीसरे दिन सपा छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी के नेतृत्व में ‘वोट बढ़ाओ’ परिवर्तन लाओ साईकिल यात्रा के जरिये छात्रों नौजवानो को जागरुक कर समाजवादी छात्र सभा से जोड़ने को प्रेरित किया गया।

साईकिल यात्रा को हरी झंडी गोपाल सैनिक ने दिखाया। साईकिल यात्रा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गड़ाकुल, गोलघर, चौक बाजार, नीबीदोहनी से चलकर पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुआ।

इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने कहा की आज पूरे जिले में छात्र सभा द्वारा साईकिल चलाकर फीस वृद्धि, छात्रों का उत्पीड़न, छात्रवृत्ति की समस्याओ को लेकर साइकिल यात्रा के जरिये प्रतिकात्मक विरोध जताया गया।

साईकील यात्रा कार्यक्रम में शशांक सिंह, शोएब शफीक, अरुण चौधरी, बलराम चौरसिया, संतोष यादव, शादाब खान, प्रशांत उपाध्याय, उमेश यादव, इमरान खान, अभिषेक यादव, महेश यादव, अजीत वर्मा, दीपक, कान्दू यादव, समेत सैकडो लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply