विधायक श्यामधनी राही ने किया पंचायत भवन, सीसी रोड का लोकार्पण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर में वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत के राज्यवित्त, पन्द्रहवां वित्त से पंचायत भवन मरम्मत, सीसी रोड व मनरेगा योजना से मिट्टी व खड़ंजा आदि कार्यो का शुक्रवार को सदर विधायक श्यामधनी राही ने लोकार्पण किया। बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा सरकार का उद्देश्य है कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण हो। जहाँ पर प्रधान, सचिव सहित अधिकारी कर्मचारी बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें और उसका निस्तारण भी करें। इससे गांव की जनता को इधर-उधर भटकना नहीँ पड़ेगा।
सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांव की हर सड़के बनाई जा रही है। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार मुहैय्या कराया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में राशन दिया जा रहा है। जिन पात्र लाभार्थियों के घर मे शौचालय नहीं है। उन्हें सरकार द्वारा बारह हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिससे वह अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सके। योगी और मोदी जी की सरकार में गांवो का विकास हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारें, कब्रिस्तान और मूर्ति बनाने का कार्य कर रही थी।
बीडीओ नीरज जायसवाल ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप कार्य हो रहा है, जिससे ग्रामीण लाभवन्ति हो रहे है। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुजीत जायसवाल ने किया। प्रधान प्रतिनिधि बैतुल्लाह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि बैतुल्लाह, विजय चौरसिया, अजहरुद्दीन, टीए अर्जुन मिश्रा, युवा भाजपा नेता सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।