शिक्षक विशाल श्रीवास्तव ने एक वर्षीय अपरिचित बच्चे को रक्तदान कर दिया खून

October 14, 2021 9:46 PM0 commentsViews: 487
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। रक्तदान महादान- रक्त की हर एक बूंद तुम्हारी। पर हर जनजीवन को देना हैं संदेश, रक्तदान है महादान, इससे मिलता है किसी को जीवनदान।

नगर निवासी विशाल श्रीवास्तव को प्रातः ही जानकारी प्राप्त हुई कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक वर्षीय बालक को ओ निगेटिव खून की जरूरत है। जिला संयुक चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पहुच कर विशाल ने रक्तदान किया।

नगर निवासी विशाल श्रीवास्तव पेशे से शिक्षक हैं जिन्होंने कहा कि रक्त ही एक ऐसा माध्ययम है कि हम गैर से भी रिश्ता जोड़ सकते हैं। मालूम हो कि ओ निगेटिव ब्लड कम लोगों का ही होता है। विशाल के इस दरियादिली का शहर में जोर शोर से चर्चा है।

Leave a Reply