युवा नेता खुर्शीद खान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह, बधाइयों का तांता

October 18, 2021 5:48 PM0 commentsViews: 216
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी में निष्ठा, ईमानदार तथा संघर्षों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार खुर्शीद अहमद खान को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किए जाने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत होने के उपरांत खुर्शीद अहमद खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।

राष्ट्रीय कार्यकरिणी में मेंबर बनाने के बाद युवा सपा नेता खुर्शीद खान ने कहा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, लगन व निष्ठापूर्वक निभाउंगा और मिशन 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दिन रात एक कर के पार्टी को जिताने का कार्य करूंगा। प्रदेश की जनता को आतताई सरकार से निजात दिलाना ही मेरा लक्ष्य है।

बधाई देने वालो में उत्तर प्रदेश के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, पूर्व सांसद आलोक तिवारी, सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व विधायक मो. सईद भ्रमर, शोहरतगढ़ के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, डुमरियागंज के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिनकू यादव, पूर्व विधायक अनील सिंह, कामरुजमा, इन्द्रशाना त्रिपाठी, जुबैदा चौधरी, वीरेंदर तिवारी, अफसर रिज़वी, मुरली मिश्रा, जोखन चौधरी, कमाल खान, विभा शुक्ला, कन्हैया कन्नौजिया, प्रदीप पथरकट्ट, चमन आरा, अनिता दिर्वेदी, शुभांगी दिर्वेदी, हरिनारायण यादव, अयोध्या शाहू, अम्बिकेश श्रीवास्तव, विष्णु उमर, जय प्रकाश यादव, मो. जावेद, अनिरुद्ध यादव, हिमांशु दिर्वेदी, सागर पाठक, डॉ वसू, राहिब रिज़वी, अनूप यादव, इब्राहिम बाबा, अबुल कलाम आजाद, घिसियावन यादव, नैय्यर कमाल, अबु बकर, सुरेश यादव, गोपाल प्रसाद, जावेद अहमद सहित कई लोगो ने बधाई दी

Leave a Reply