टीएससीटी द्वारा 42 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को दिए गए साढ़े सात करोड़
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। टीएससीटी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने बीएसए से शिष्टाचार मुलाकात किया। बीएसए को TSCT की पत्रिका विचार क्रान्ति के साथ अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छों के साथ ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया। साथ ही बीएसए को अवगत कराया गया कि टीएससीटी द्वारा प्रदेश स्तर पर अब तक 42 दिवंगत शिक्षकों के सहयोग के रूप में 7:30 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि सीधे उनके परिवार को प्रेषित किया की जा चुकी है।
टीएससीटी के जिला संयोजक अनिल कुमार त्रिपाठी, टीएससीटी के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी आनंद अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद सिंह जिला विधिक सलाहकार, शमसुद्दीन अहमद जिला संरक्षक के साथ ही रामबरन जयसवाल, नृपेंद्र शुक्ला, पुष्पेंद्र, सलाहुद्दीन के साथ अन्य टीएससीटी के पदाधिकारी के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।