छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्राचार्य को दिया ज्ञापन

November 11, 2021 6:39 PM0 commentsViews: 389
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़, सिद्दार्थनगर। शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में छात्र नेता मोहम्मद शहजाद ने प्राचार्य अरविंद सिंह से छात्र संघ चुनाव कराने के लिए मुलाकात की। इसके लिए छात्र नेता मोहम्मद शहजाद के अगुवाई में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

छात्र नेता मोहम्मद शहजाद ने कहा की पिछ्ले वर्ष छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की गई तो कोरोना काल बोल कर नहीं कराया गया और कुछ दिनों बाद जिला पंचायत व ग्राम पंचायत का चुनाव हुआ है, जब छात्रों के चुनाव की बात की जाय कोरोना आ जाता है।

महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर चुनाव अति आवश्यक है। बीते दिनों में दूसरी बार ज्ञापन दिया जा रहा है, अगर जल्द ही चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई, हम छात्र आंदोलन को बाध्य होगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने कहा छात्र नेताओं द्वारा चुनाव कराने के लिए ज्ञापन मिला है, छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए विचार किया जाएगा।
इस दौरान राहुल यादव, नोशाद अहमद, प्रदिप, अली हुसेन, संदीप गुप्ता, रामपाल चौधरी, नोसादअंसारी, दीपक, अंकित, सरफराज , इमरान खान, देवानंद मिश्रा, शिवरतन, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply