गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली होगी- जगदम्बिका पाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि आगामी 7 दिसंबर को गोरखपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली होने जा रही है सिद्धार्थनगर में हर बूथ से कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री को सुनने इस रैली में जाएंगे रैली को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
उक्त बातें सांसद जगदम्बिका पाल ने भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में जिला प्रभारी रामजीवन मौर्य, जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर किए गए बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
सांसद पाल ने कहा भारत कृषि प्रधान देश है। फर्टिलाइजर के बन जाने से यहां के किसानों को खाद के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। गोरखपुर क्षेत्र के अन्नदाताओं को फर्टिलाइजर के लोकार्पण का सीधा लाभ देने प्रधानमंत्री गोरखपुर आ रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार निरंतर स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप अपने तय समय में एम्स बनकर तैयार हो गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश में 5 हजार नए स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बनाने जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों प्राथमिक उपचार की सेवाएं बेहतर होंगी।
बैठक में जिला महामंत्री विजय कांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी, घनश्याम मिश्रा, नीरज मणि त्रिपाठी, जिला मंत्री फतेह बहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, सच्चिदानंद चौबे, आनंद मणि, आशीष शुक्ला मीडिया प्रभारी, बिंदुमती मिश्रा, अनिता जायसवाल, अरुना मिश्रा, महेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।