पेयजल व्यवस्था से वंचित मुख्य डाकघर व पासपोर्ट ऑफिस सिद्धार्थनगर में आने जाने वाली जनता व स्टाफ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले मुख्य डाकघर और पासपोर्ट ऑफिस परिसर में शुद्ध पेय जल की कोई व्यवस्था न होने से यहां आने जाने वाले खाताधारकों काफी परेशानी झेलनी है। हालांकि शुद्ध पेयजल का संकट सिर्फ वहां के ग्रहकों को ही नहीं है। इस संकट से वहां कार्यरत कर्मचारी भी हैं।
बताया जाता है कि जनपद के मुख्य चौक साड़ी चैराहे पर स्थित केंद्र सरकार के मुख्य डाक घर परिसर में ही पासपोर्ट ऑफिस भी है। मगर यहां एक अदद इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं लगा है जबकि नलकूप विभाग और जल निगम विभाग का ऑफिस भी यहां से एक ही फर्लांग की दूरी पर स्थित है।
डाकघर के पोस्ट मास्टर की माने तो तमाम सत्ता धारी एव विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी आज तक एक भी सरकारी हैंडपंप नही लग सका है। जबकि हैंडपम्प की कमी और शुद्ध पेयजल के लिए जल निगम विभाग के सम्बन्धितों को पत्र भी भेजी जा चुकी है। समस्या के समाधान के लिए पोस्ट ऑफिस से एनएससी, केवीसी आदि बनवाने वाले दीपक दूबे ने जिलाधिकारी से मांग की है।